08-Dec-2024
Created by: KNSC Reviews
Famous TV actor और host Ravi Dubey ने confirm किया है कि वो आने वाली film Ramayana में लक्ष्मण का role play करने वाले हैं।
Nitesh Tiwari की आने वाली film Ramayana में भगवान राम का role Ranbir Kapoor play करने वाले हैं, और साथ ही सीता माता के role में Sai Pallavi नजर आएंगी।
Ravi Dubey ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो भी film का हिस्सा होंगे, उन्होंने आगे कहा कि मैंने makers से अनुमति लेने के बाद ही announcement की है।
Ravi Dubey ने आगे ये भी बताया कि उन्हें अभी तक इसके बारे में खुलासा नहीं किया था क्योंकि वो Nitesh और Namit के plan को खराब नहीं करना चाहते थे।
Ravi ने Ranbir के बारे में बात करते हुए ये भी कहा कि "वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं, मेरा कोई असल जिंदगी में भी बड़ा भाई नहीं था"।
Ravi Dubey ने आगे बात करते हुए कहा कि "Ranbir आज की पीढ़ी में इकलौते commercially viable artiste हैं"।
..................................................