Entertainment

Home centre Ranveer Brar: “I Went Into a State of Homelessness and Depression”

नए नए Actor बने star Chef Ranveer Brar के पास हमेशा कुछ ना कुछ होता ही है share करने

Home centre Ranveer Brar: “I Went Into a State of Homelessness and Depression”

नए नए Actor बने star Chef Ranveer Brar के पास हमेशा कुछ ना कुछ होता ही है share करने को फिर चाहे वो उनका knowledge हो Indian food और history को लेकर या फिर उनके past experiences को लेकर। ऐसे ही एक बहुत ही important और trendy topic पर बात करते हैं नज़र आये Chef Ranveer Brar. उन्होंने share किया कि कैसे वो भी एक time पर depression का phase देख चुके हैं, और कैसे उन्होंने situations से deal किया।

Chef Ranveer Brar On A Talk Show

Chef Ranveer Brar शायद ही कोई food lover होगा जो उन्हें नहीं जानता होगा। On a serious note, मैं भी Chef Ranveer Brar के fans में से एक हूं, और सिर्फ उनके खाना पकाने के कौशल की वजह से ही नहीं बल्कि उनके ज्ञान के लिए भी, जो वो हर बार कोई भी dish सिखाते समय deliver करते हैं। Chef Ranveer, Indian food, culture और उसकी history के बारे में बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं। और “Khana Khazana” के अलावा pernonally मेरा पसंदीदा था उनका host किया हुआ show “Raja Rasoi Aur Andaaz Anokha”।

Raja Rasoi पर Chef Ranveer खाने के साथ हमेशा historical stories, cultural values और morals भी बताया करते थे।Chef Ranveer Brar नए talent के लिए भी जाने जा रहे हैं। जी हां, असल में chef नए-नए actor भी बने हैं। हाल ही में एक talk show में Kareena Kapoor Khan के साथ Ranveer अपने talent और depression पर बात करते हुए नजर आए। उनके experiences सुनने के बाद अब मैं तो उनकी और भी बड़ी fan बन गई हूं। आइए देखते हैं chef Ranveer Brar ने Kareena Kapoor के साथ क्या share किया।

Kareena Kapoor Khan और Chef Ranveer Brar

Ranveer हमेशा की तरह अपने charming appearance के साथ show पर दिखाई दिए और बहुत ही clear और composed form में हर सवाल का जवाब दिया। वैसे निश्चित रूप से Kareena Kapoor के करिश्माई अदाज़ ने चार चांद लगाए show में। Talk show में दोनों की chemistry दोस्त के तौर पर साफ-साफ नजर आ रही थी। Kareena Kapoor Khan ने सबसे पहले उनके हुनर ​​की तारीफ की, पहला सवाल यही पूछा कि उन्हें acting में कब रुचि विकसित हुई।

How Ranveer Started Acting?

Chef ने बताया कि actual में उन्हें school में acting से बहुत डर लगता था, और वो कभी भी drama में भाग नहीं लेते थे लेकिन, सिर्फ कविता सुनाते थे में ही भाग लेता था, लेकिन जब उनकी मुलाकात Hansal Mehta से हुई तो धारणा बदल गई बहुत प्रोत्साहित किया उन्होंने acting के लिए। आपको बता दें कि Ranveer Brar हाल ही में Kareena Kapoor Khan के साथ “The Buckingham Murders” में नजर आए थे, लेकिन उससे पहले साल 2022 की एक web series “Modern Love Mumbai” में भी काम कर चुके हैं, जिसे Hansal Mehta ने ही direct किया था।

और कितने Talent हैं Ranveer के पास?

आगे Kareena Kapoor ने फिर एक बार उनकी तारीफ करते हुए Ranveer Brar से पूछा, कि आप इतना अच्छा खाना बनाते हैं और खिलाना भी बहुत पसंद करते हैं और acting के बारे में भी हम जानते हैं। Cooking और acting के अलावा Ranveer के पास और कितने talent है। और इस सवाल का जवाब देते हुए chef Ranveer Brar ने बताया वो कविता में भी बहुत दिलचस्पी लेते हैं। वो कविता लिखना और सुनना भी पसंद करते हैं, और बहुत जल्दी यानी 2025 तक उनकी एक किताब भी publish होने वाली है। और साथ ही उन्हें camera collect करने का भी बहुत शौक है, उनके पास 1943 से लेकर 2024 तक लगभग 40 cameras का collection है।

Ranveer Brar Talked About Depression

अगला सवाल, Kareena Kapoor Khan ने उन्हें कैसे depression का phase आया जब उन्हें बहुत downfall देखा, तो उन्होंने सब situation पर काबू कैसे पाया। Chef ने बताया कि, ये तब की बात है जब वो US में थे और recession की वजह से उनका restaurant बंद हो गया, वो एक French Asian restaurant था, और वो उस समय सिर्फ 28 साल के थे। उनको किसी से मदद माँगने में और नौकरी ढूँढने में भी अच्छा नहीं लग रहा था क्योंकि वह पहले से ही famous थे। तो उनके therepist ने उन्हें मदद की तब वो जैसे तैसे करके काबू पा सके, उन्हें कहा अगर हम अतीत को अतीत में ही रहने देंगे तो ही बेहतर है और जो खराब हो चूका है उससे ज्यादा और क्या ही खराब होगा, और ये सोच कर वो आगे बढ़ गए।

Read Also: Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra को अपने profession पर pause लगाना पड़ा था PeeCee के कैरियर के लिए। उनके बयान से साबित भी हो गया है कि मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

About Author

Kaushiki Sharma

कौशिकी बॉलीवुड और कोरियन खबरों की दीवानी हैं और उनको फिल्म इंडस्ट्री की हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटाने का शौक है। कहानियों के प्रति उनके जुनून को आप उनके लेखों में देख सकते हैं, जो पाठकों को मनोरंजन के साथ-साथ बॉलीवुड की लगातार बदलती दुनिया से जोड़े रखते हैं। आने वाली फिल्मों की जानकारी देना हो, दिलचस्प कहानियों को खोजना हो या फिर सितारों की ज़िंदगी पर रोशनी डालनी हो, कौशिकी की लेखनी आपको नया नजरिया और मनोरंजन दोनों देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 things to enjoy, अगर Shimla में Winter Vacation मना रहे हैं। कानपुर के ACP ने किया आईआईटी की लड़की के साथ दुष्कर्म। Periods के दौरान Lower Abdominal Pain कम करने के लिए उपाए। Parineeti का ‘Animal’ राज खोला सर्दियों में जरूर खाएँ यह 5 चीजें शरीर में गर्मी के लिए। TV Actor Ravi Dubey ने Ranbir Kapoor को दिया बड़े भाई का दर्जा। Vivek Oberoi, पापा की Film Reject करने के बाद रहना पड़ा Slum में। बहन की गिरफ्तारी के बाद Nargis ने कहा, “We Are Coming For You” आख़िर क्यू Fans को नहीं आ रहे Samantha Prabhu के पुराने Post Vikrant Massey ने अपने Post और Retirement की अटकलों पर सफाई दी।
7 things to enjoy, अगर Shimla में Winter Vacation मना रहे हैं। कानपुर के ACP ने किया आईआईटी की लड़की के साथ दुष्कर्म। Periods के दौरान Lower Abdominal Pain कम करने के लिए उपाए। Parineeti का ‘Animal’ राज खोला सर्दियों में जरूर खाएँ यह 5 चीजें शरीर में गर्मी के लिए। TV Actor Ravi Dubey ने Ranbir Kapoor को दिया बड़े भाई का दर्जा। Vivek Oberoi, पापा की Film Reject करने के बाद रहना पड़ा Slum में। बहन की गिरफ्तारी के बाद Nargis ने कहा, “We Are Coming For You” आख़िर क्यू Fans को नहीं आ रहे Samantha Prabhu के पुराने Post Vikrant Massey ने अपने Post और Retirement की अटकलों पर सफाई दी।