News

Kunal Khemu Marked 22 March 2024 for Madgaon Express Movie!

बिल्कुल अपने अंदाज में लेके आ रहे हैं Kunal Khemu, “Madgaon Express Movie” जो हंसी के तड़के के साथ

Kunal Khemu Marked 22 March 2024 for Madgaon Express Movie!

बिल्कुल अपने अंदाज में लेके आ रहे हैं Kunal Khemu, “Madgaon Express Movie” जो हंसी के तड़के के साथ मचाएगी 22 मार्च 2024 को सिनेमा घरो में धमाल, आए जानते हैं कास्ट, रिलीज और कहानी के बारे में।

Madgaon Express Movie Release on 22 March 2024
Madgaon Express Movie Release on 22 March 2024

Madgaon Express Movie

Kunal Khemu पहले ही Golmaal, Dhol, Kanjoos Makhichoos, Go Goa Gone जैसी बहुत सारी comedy, thrilling और मस्ती से भरपूर फिल्मों से अपना नाम बना चुके हैं। और अब अपने ही अंदाज़ में laughter, comedy और नई कहानी के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं लेकिन actor के रूप में नहीं बल्कि पहली बार director के रूप में। आईये देखते हैं क्या खास होने वाला है Kunal Khemu स्पेशल रोलरकोस्टर में।

Story

ये कहानी है तीन दोस्त Piyush, Ayush और Dodo की जो बचपन से ही Goa Trip का प्लान बना रहे हैं। लेकिन कम उम्र की वजह से नहीं जा पाये। सालो बाद एक बार फिर तीनो को मौका मिला और फैसला करते हैं अपनी यात्रा को फिर से प्लान करने का। और पूरे उत्साह के साथ तीनो चढ़ गए Madgaon Express में। लेकिन कहानी में प्रफुल्लित करने वाला ट्विस्ट तब आया जब तीनो को मिला पैसे से भरा ब्रीफकेस जिसकी वजह से कुछ उनका सामना होता है गैंगस्टर्स से। अब पूरा किस्सा है क्या Piyush, Ayush और Dodo की trip का ये तो फिल्म देख कर ही पता चलने वाला है।

Release

Madgaon Express Movie, 22 March 2024 को Release होगी। फिल्म का trailer 5 March को ही रिलीज हो गया है, जबकी Cast का खुलासा 1 March को किया गया था। फिल्म का genre comedy, Thrill, friendship और drama होने वाला है। फिल्म Kunal Khemu की पहली फिल्म है, director के रूप में भी उम्मीद है कि फिल्म बहुत मजेदार होगी।

Madgaon Express Movie Cast
Madgaon Express Movie Cast

Cast

Madgaon Express Movie के trailer की तरह Cast भी एक दम फिट है, किरदारों के हिसाब से। फिल्म में Main Lead के तौर पर Divyendu Sharma, Pratik Gandhi और Avinash Tiwary दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में अपने ही अंदाज में Nora Fatehi, Upendra Limaye, Remo Dsouza, और Chhaya Kadam भी कॉमेडी के जलावे बिखेरते हुए नजर आएंगे। फिल्म का trailer पहले ही cast के hard work को दिखाने में कामयाब नजर आरहा है। फिल्म में चार चांद Amaal Malik का संगीत और Vishal Sinha की सिनेमैटोग्राफी लगाने वाली है।

InformationDetails
Movie NameMadgaon Express
Release DateMarch 22, 2024
DirectorKunal Kemmu
Producer(s)Ritesh Sidhwani & Farhan Akhtar
Production CompanyExcel Entertainment
ScreenplayKunal Kemmu, Robin Bhatt & Aniket Chaudhary
MusicAmaal Mallik
CinematographyVishal Sinha
Lead CastPratik Gandhi, Divyendu Sharma, Avinash Tiwary
Supporting CastNora Fatehi, Upendra Limaye, Remo Dsouza, Chhaya Kadam
GenreComedy, Drama
BudgetTo be Announced

Trailer and Review

Stressful life में comedy का होना बेहद जरूरी है, ये बात है फिल्म निर्माता बहुत अच्छे से जानते हैं। Madgaon Express Movie का trailer निर्माताओं के इरादे बहुत अच्छे show कर रहा है। अलग कथानक, कलाकार, कॉमेडी और प्रफुल्लित करने वाला संवाद और अनोखा अंदाज़ पहले ही सबका ध्यान खींच रहा है। DDLJ और Chennai Express जैसी फिल्म में ट्रेन की एंट्री पहले ही फिल्मों को सफल बनाने में कामयाब रही है और उम्मीद है इस फिल्म में भी ट्रेन की एंट्री फिल्म को कामयाबी तक पहुंचने में सफल रहे जैसा कि अभी तक Trailer देख कर लग रहा है।

फिल्म क्यों देखें?

  • Kunal Khemu पहली बार ये फिल्म बतौर निर्देशक लेकर आ रहे हैं।
  • Multi starer movie: फिल्म में कई कलाकार जैसे, Pratik Gandhi, Divyendu Sharma, समेत और भी कलाकार एक साथ दिखाने वाले हैं।
  • फिल्म में Nora Fatehi डांस नहीं बल्कि कॉमेडी करते हुए नजर आने वाली है।
  • Divyendu Sharma फिर से अपनी versatility दिखाने को तैयार हैं। इसे पहले भी कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर भूमिकाएं भी निभानी हैं।
  • Multiple stars के साथ फिल्म काई दिनों बाद देखने को मिल रही है।

Read Also: Kunal Khemu से पहले 8 March 2024 को Ajay Devgn भी R Madhavan के साथ तैयार हैं नई कहानी के साथ हॉरर फिल्म ” Shaitaanबड़े पर्दे पर लाने को आइये देखते हैं क्या खास होने वाला है फिल्म में।

About Author

Kaushiki Sharma

कौशिकी बॉलीवुड और कोरियन खबरों की दीवानी हैं और उनको फिल्म इंडस्ट्री की हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटाने का शौक है। कहानियों के प्रति उनके जुनून को आप उनके लेखों में देख सकते हैं, जो पाठकों को मनोरंजन के साथ-साथ बॉलीवुड की लगातार बदलती दुनिया से जोड़े रखते हैं। आने वाली फिल्मों की जानकारी देना हो, दिलचस्प कहानियों को खोजना हो या फिर सितारों की ज़िंदगी पर रोशनी डालनी हो, कौशिकी की लेखनी आपको नया नजरिया और मनोरंजन दोनों देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *