Malik Nazeba Minahil Malik Viral Video बनी हुई controversy और बहुत सारे सवालों का part। जहां एक तरफ Minahil Malik का कहना है video fake है वही दूसरी तरफ कुछ लोगों के हिसाब से Minahil Malik का viral vedio असल में publicity stunt है।
Malik Nazeba Minahil Malik Viral Video का पूरा सच?
Actual में ये video का किस्सा तब सामने आया जब Minahil Malik और उनके boyfriend का एक private video social media पर trend करने लगा। Video leak होने के बाद से viral video all over internet पर trending controversy में से एक है। जिस पर Minahil ने बाद में एक post किया कि actual में ये video fake है, video में जो भी दिख रहा है वो मै नहीं हूँ। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अलग अलग लोगों के अलग reaction देखने को मिले। Pakistani actress Mishi Khan सब में पीछे ना रहते हुए एक post के ज़रिये अपनी perception को पेश करती नज़र आईं। Mishi Khan ने स्पष्ट रूप से अपना disappointment show करते हुए लिखा।
Mishi Khan Reaction
Mishi Khan ने अपनी post में लिखा “ये बहुत शर्मनाक है कि influencers इतने नीचे level तक जाते हैं publicity के लिए, अपनी family और society को शर्मिंदगी महसूस कराते हैं। ऐसे influencers को social media पर ban कर देना चाहिए। और साथ ही Mishi ने लिखा video में malik किसी को video viral करने की बात कह रही है। और साथ ही उन्होंने लिखा कि Minahil Malik ने ऐसा कदम Bollywood movie Heroine से inspire होकर किया होगा। Movie में Kareena Kapoor Khan भी publicity और attention और अपना नाम बनाने के लिए अपने ही private video को वायरल कर देती हैं।
Mishi Khan ने last में सभी influencers और tik tok content creators से appeal की, कहा की कृपया society और community की को ध्यान में रख कर content create करें। उन्होंने कहा कि लोग आपको देखते हैं तो ऐसा content promote करना बंद करें, हमारी society का पहले से ही negative impression है, तो positive और अच्छे reviews वाला content share करें।
Minahil Malik’s Reaction
और इतने सारे allegation के बाद, Minahil ने भी video post किया जिसमें वह कह रही थी, ये fake video है, और ऐसा video कोई ऐसा इंसान ही डाल सकता है जिसकी कोई मां या बहन ना हो, और अपने fans से appeal मेरे god और मै सच जानते हैं मुझे बस आप लोगों का support चाहिए। Minahil ने इस पूरे मामले को लेकर police complaint भी की है।
Who Leaked Minahil Malik Vedio?
लेकिन अब सवाल ये है, क्या सच में ये सब viral video का किस्सा self created है या नहीं। किसी भी सवाल का कोई भी जवाब अभी तक नहीं है लेकिन reports के अनुसार Minahil का video एक US based Pakistani Tiktoker ने viral किया है। Reports में यह भी बताया गया है कि WhatsApp के through viral video कई जगह share हुआ है और उसके बाद viral हो गया है।
क्या ऐसी Publicity अच्छी है
आज कल Tik Tok, Instagram और अन्य social media influencers जनता की नज़रों में बने रहते हैं। बहुत से influencers अपने talent के लिए famous हो जाते हैं वही कुछ अपने अतरंगी style और videos के लिए famous हो जाते हैं। Tiktoker Minahil Malik viral videos कोई अलग बात नहीं है और ना ही कोई नई बात है, इससे पहले कई बार कई लोगों के videos viral हुए हैं। और ये video कैसा viral हुआ अभी पूरी तरह से clear नहीं है।
लेकिन इस सब से एक सवाल ज़रूर पूछना चाहिए कि क्या ऐसा video viral कर के जो publicity मिलती है वो अच्छी है या नहीं। कुछ लोगों के लिए ऐसी publicity अच्छी होगी और कुछ के लिए बुरी हो सकती है, लेकिन क्या ये publicity society के लिए अच्छी है? Social Media का use करने वाले सिर्फ adults नहीं होते बल्की underage students और बच्चे भी होते हैं, क्या कभी कोई उन बच्चों के बारे में जानता या सोचता है।
आज कल बच्चे social media न केवल entertainment के लिए use करते हैं बल्कि कई सारे बच्चे पढ़ते हैं और कुछ नया सीखने के लिए भी social media platform का use करते हैं। ये influencers और जो video viral कर रहे हैं दोनों की ज़िम्मेदारी है कि आज शायद कोई दूसरे का बच्चा ये सब video देख रहा है लेकिन कल उनका खुद का बच्चा ये video देख कर सीखेगा। कुछ पैसों के लिए और fame के लिए ऐसा content promote नहीं किया जाना चाहिए, जिसका video है उसे और उसके family को ही नहीं society के present और future genration दोनों पर असर पड़ता है।