Sohail Khan Ex Wife Seema Sajdeh Confirmed Her Relationship With…
Sohail Khan Ex Wife Seema Sajdeh ने इस बात को confirmed किया है कि वह किसी को date कर
Sohail Khan Ex Wife Seema Sajdeh ने इस बात को confirmed किया है कि वह किसी को date कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर Baba Siddique की मौत के बाद Sohail Khan और उनका परिवार काफी मुश्किल समय का सामना कर रहा है। और Bigg boss Season 18 weekend ka vaar के latest episode में भी Salman Khan काफी परेशान नज़र आ रहे हैं।
Sohail Khan Ex Wife ने बताया अपने Boyfriend के बारे में
Seema Sajdeh ने अपने हाल ही में दिए interview में अपनी life के बारे में share करते हुए कई सारी बातें कही हैं। उन्होंने Interview देते time ये confirm किया कि Sohail Khan के साथ divorce के बाद किसी और को date कर रही हैं और बहुत खुश हैं। बाते करते समय Seema Sajdeh खुश नज़र आ रही थी।
Seema ने बताया कि वो Vikram Ahuja को Date कर रही हैं। Seema असल में Sohail के साथ शादी से पहले Vikram के साथ सगाई की थी। Sohail और Seema Sajdeh की शादी साल 1998 में हुई थी। और तो और दोनों की शादी love marriage है, लेकिन शादी के 22 साल बाद दोनों ने आपसी समझ से एक साथ तलाक ले लिया। दोनों के दो बेटे भी हैं।
Seema और Sohail अब divorce के बाद भले ही अलग रहते हैं, लेकिन अपने बच्चों के लिए दोनों ही active हैं। Sohail Khan और Seema Sajdeh आखिरी बार अपने छोटे बेटे Yohan के birthday साथ में celebrate करते नजर आए थे। Seema Sajdeh पेशे से एक Designer हैं।
Sohail Khan अपनी Family के साथ मुश्किल में
जहां एक तरफ Sohail Khan की ex wife Seema Sajdeh अपने रिश्ते के बारे में बताती हैं, वहीं दूसरी तरफ Sohail Khan अपने परिवार के साथ गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं Sidhu Moose Wala की मौत के बाद से, अब Salman Khan हैं Lawrence Bishnoi का निशाना। जिस वजह से पिछले लम्बे time से Salman Khan tight security की देख रेख में हैं।
लेकिन हाल ही में politician Baba Siddique की death के बाद Salman Khan पर खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से Salman की security और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। Salman Khan के साथ पूरी Khan family है टेंशन में। Baba Siddique की death के लिए भी Lawrence Bishnoi का ही हाथ है। इस सब के बाद Salman Khan की security के लिए guards की नियुक्ति की गई और कुछ reports के अनुसार एक bullet proof car भी import की गई है।
Salman Khan Bigg Boss में दिखे Tension में
या नहीं अपने परम दोस्त Baba Siddique की मौत के बाद Salman Khan वैसे ही शोक में थे। लेकिन अब नई जान से मारने की धमकियां चलते, अब situation और भी गंभीर है। इस सब स्थितियों के बाद भी Salman Khan ने अपने काम को importance देते हुए Bigg Boss के लिए Weekend ka Vaar की shooting attend करने करने का फैसला किया।
लेकिन फिर भी Bigg Boss weekend ka vaar episode में भी Salman Khan परेशान नज़र आ रहे थे। और तो और घर वालों की class लगाते हुए Salman Khan ने कहा भी मुझे आज आना नहीं था लेकिन मैंने commitment दी है और ये मेरा काम है जिसकी वजह से मुझे आना पड़ा। Weekend ka Vaar पूरा episode में Salman अपने रौब नहीं दिखे।
Read Also: Bollywood की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली actresses के पीछे छोड़ Juhi Chawala Richest Actress हैं। यहीं नहीं सबसे richest Bollywood actors में Shahrukh khan के बाद Juhi Chawala की गिनती की जाती है। आइए देखते हैं कैसे बनी Juhi Chawala Bollywood की सबसे richest actress. Read More