Varun Dhawan जल्दी ही theaters में आएंगे नई movie “Baby John” के साथ। जाने movie की release date, cast, plot और Baby John Is Remake of Which Movie। Varun Dhawan पहले भी कई movies में serious role play करके अपनी versatility का प्रदर्शन कर चुके हैं। वैसे तो Varun Dhawan का नाम ही काफी है movie को hit बना ने के लिए। अब देखना है इस film में खास क्या लेकर आने वाले Varun।

Baby John Movie: VD 18 से Baby John तक का सफर
Baby John movie के बारे में ऐसी बहुत सारी चीज़ें हैं जो film को attractive बना रही हैं, जैसे की film का नाम, movie के title में अचानक बदलाव, नई cast, plot और twits, superhit Tamil movie का remake और भी बहुत कुछ। और ऐसी कुछ बाते हम आज के आर्टिकल में जान ने वाले हैं।
Movie का Name VD 18 से Baby John क्यों Change किया?
ये बात सभी जानते हैं movie VD 18 के नाम से project शुरू किया गया था। लेकिन February 2024 में makers ने movie की announcement Baby John के नाम से की थी, शुरुआत में film Vijay’s daughter के नाम से प्रेरित थी। अगर सोचा जाये तो ये एक strategic move भी समझ जा सकता है जिसका फ़ायदा film को हो सकता है। Film का नाम बदलने से movie limelight में आ गई है और movie का नया नाम भी film को attractive बना रहा है।

Story: Baby John Is Remake of Which Movie?
वैसे तो VD 18 से नाम Baby John होने की वजह से film पहले से ही attention gain कर चुकी है। लेकिन उससे भी ज्यादा film के remake होने की वजह से attract कर रही है। असल में film Tamil movie “Theri” का Hindi remake है जो एक superhit film थी। Baby John की कहानी असल में एक इमानदार Police Officer की है।
Police officer जो अपनी ही मौत का झूठा नाटक करता है अपने family को बचाने के लिए corrupt system के leaders से। लेकिन फिर भी अपनी wife को खो बैठता है और उसकी daughter ही रह जाती है है। लेकिन twist तब आता है जब उसकी daughter भी kidnap हो जाती है। Officer भी अपनी full form में आकर बदला लेता है। Baby John में Tamil movie से अलग हटकर क्या twist और plot देखने को मिलेगा ये तो film के साथ ही पता चलेगा।

Baby John की Super Star Cast & Crew
Cast: Movie में Varun Dhawan फिर एक बार serious look के साथ नजर आएंगे वो भी action के साथ। Varun Dhawan के साथ movie में Dangal starer Sanya Malhotra, Natural star actor Pankaj Tripathi और Sheeba Chaddha, अनुभवी actors Rajpal Yadav और Jackie Shroff screen share करेंगे। और तो और साथ ही कुछ नए stars भी दिखेंगे जैसे की Keerthy Suresh और Wamiqa Gabbi। Movie की Cast देख कर ही Movie की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है, बाकी तो film देख कर ही मालूम होगा success का अंदाज़ा।
Crew: Baby John movie को direct Kalees ने किया है। वही दूसरी तरफ Tamil film “Theri” के director Atlee इसके Hindi remake को produce करने वाले हैं वो भी Jyoti Deshpande, Murad Khetani और Priya Atlee के साथ मिलकर। Movie Kalees ने सिर्फ direction ही नहीं, Sumit Arora के साथ मिलकर movie को words और twist भी दिया है writers के तौर पर।

Movie में ख़ास क्या है?
- Emotional Roller-coaster: Movie में emotional उतार-चढ़ाव देखने का मौका मिलेगा।
- New Twist: Movie में “Theri” से हटकर नए twist देखने को मिल सकते हैं।
- Powerful Performance: Varun Dhawan के साथ नए debuting actors का बेहतरीन performance देखने को मीलेगा।
- Family Bond: जैसा कि “Theri” में हम देख चुके हैं इस बार family bond और love देखने को मिलेगा।
- बेशुमर Action: Movie में action का तड़का भरपूर लगाया जाएगा।
- Father Daughter Love: Movie में father और Daughter के बंधन को highlight डाला जाएगा।
- Family Movie: Movie को पूरी family के साथ मिल कर enjoy किया जा है।

Release Date: Firing Entry Theaters में कब होगी?
Bollywood fans खास कर Varun Dhawan के fans याद रखें Baby John Movie theaters में 31 May 2024 को release होने वाली है। Baby John film का genre action, thriller and drama रहने वाला है। Film निश्चित रूप से summer vacation को engaging बना देगी और कामयाब रहेगी। Movie की OTT release date के बारे में अभी कोई announcement नहीं हुई है। लेकिन उम्मीदों के मुताबिक movie OTT पर June या July में available हो सकती है, तो बेहतर होगा film की theater release बिलकुल भी देखना ना भूलें।
Read Also: Bollywood movies के दीवाने तैयार हो जाए एक calendars में mark करने के लिए, पेश है Bollywood upcoming movie की list जो May 2024 Month में release होने जा रही है। आइए जानते हैं movies के बारे में।