By KNSC Reviews
Taapsee Pannu Bollywood में जानी मानी अभिनेत्रियों में से हैं, अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज़ से हमेशा जीत लेती हैं मन।
Image Source- X (Twitter)
Pink और Thappad जैसी फिल्मों से Taapsee अपना नाम बहुत ऊंचाइयां तक ले आई है, और तो और उदाहरण सेट कर चुकी है महिलाओं के लिए।
Image Source- X (Twitter)
Taapsee पिछले बहुत समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थी, Taapsee लंबे समय से Badmiton player Mathias Boe को Date कर रही हैं।
Image Source- X (Twitter)
लेकिन आज होली के दिन एक और छुपी हुई खबर सामने आई है। कुछ reports के मुताबिक Taapsee ने बॉयफ्रेंड Mathias Boe के साथ जयपुर 23 March में शादी कर ली है।
Image Source- X (Twitter)
Taapsee की शादी की अटकलें तब सामने आईं जब आज उन्हें अपनी होली celebration की तस्वीरें Social Media पर share की, जिसमें वो गुलाल से सिन्दूर लगाए हुए दिखी।
Image Source- X (Twitter)
हलांकि अभी तक Taapsee और Mathias Boe की तरफ से कोई official announcemnet नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद है अब जल्दी बॉलीवुड में अगला सेलिब्रेशन होगा।
Image Source- X (Twitter)
..................................................