Who is Harsh Likhari? 17 Year Old Follower Of Sidhu Moose Wala!

India में इस वक्त सबसे ज्यादा trending question यह है कि Who is Harsh Likhari? Harsh Likhari किस लिए प्रसिद्ध है? एक young soul इतनी talented कैसे हो सकती है और ऐसे बहुत सारे सवाल। 16 yaers का एक बच्चा जो अपनी inspiration को सच में अपनी पहचान बना रहा है।

Harsh Likhari हाल ही में अपनी Talent और Rapping skills के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं। और तो और उनके talent के लिए उन्हें Sidhu Moose Wala से compare कर रहे हैं। आये जानते है Harsh Likhari के बारे में।

Who is Harsh Likhari

Harsh Likhari, Punjab में रहने वाले एक school जाने वाला student है। जो अपनी personal life में Rap लिखना और उन्हें गाना पसंद करते हैं। Harsh Likhari सिर्फ 16 years के हैं और अपनी पढ़ाई के साथ अपने चैनल पर Video डालते रहते हैं। कुछ दिन पहले उनका एक गाना ‘Splender‘ ने अचानक हवाओं का रुक बदल दिया, viral हो कर जिसकी वजह से Harsh सबके नजरों में आ गए। Harsh की खास बात ये है कि वो अभी बहुत कम age के हैं। Harsh Likhari के लिखने का style बहुत अलग और realistic type का है। वो अपने आस-पास की चीज़ों को ध्यान में रख कर रैप लिखते हैं।

उनके Viral Video के लिए उनके प्रशंसक उन्हें देख कर Sidhu Moose Wala को याद कर रहे हैं। और तो और Harsh को ‘Chhota Sidhu Moose Wala‘ का नाम भी दे दिया है।

Who is Harsh Likhari
Who is Harsh Likhari

Harsh Likhari Wiki

Harsh Likhari के इतने कम age में इतने talented होना लोगो को बहुत attract कर रहा है। और दूसरी तरफ उनके गानो के style में लोगो को दमदार नज़र आ रहा है। और इसी सब के चलते सभी उनके बारे में जान ना पसंद कर रहे हैं, आइए देखते हैं उनके बारे में कुछ बातें।

Biography and Education

Harsh Likhari का पूरा नाम Harshpreet Singh है। और अब वो Sing और Rap करते हैं। Harsh Likhari ने 15 years की उम्र से ही गाना लिखना start किया था और उन्होंने अपनी प्रेरणा से Sidhu Moose Wala को चुना। Harsh अभी school student है और शायद इस लिए उनके पिता को उनका ये rap का talent ठीक नहीं लगा लेकिन दूसरी तरफ Harsh की मां का support उन्हें बाहरपुर मिला। यहां तक ​​कि Harsh के गानों की सफलता देख कर Harsh की मां ने उन्हें financially भी बहुत समर्थन दिया है। और इसी तरह उनके इस viral profession को मिल गई पहचान।

Birth, Age and Family

Harsh Likhari का जन्म 26 May 2007 को Amritsar, Punjab में हुआ था और वह 17 years के हो गए हैं। Harsh ने rap और गाने लिखना जब वो 15 साल के थे तब से start किया है और हाल ही में उन्हें 11th class में enter किया है। Harsh Likhari इस समय अपने परिवार के साथ अमृतसर, पंजाब में ही रहते हैं। अभी फ़िलहाल Harsh के माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जिनका बेटा इतना talented है तो माता-पिता को भी जल्दी ही पहचान मिल जाती है।

Harsh Likhari Instagram
Harsh Likhari Instagram

Physical References

Harsh Likhari, 17 years के school जाने वाले student हैं और Panjabi family से ताल्लुक रखते हैं। उनकी eyes और hairs दोनों का रंग black है। और उनके Name और Birth date का हिसाब से Harsh की Zodiac Gemini है। Harsh संस्कृति के हिसाब से पगड़ी पहनते हैं और शायद ये भी कारण है कि उनके प्रशंसक उन्हें Sidhu Moose Wala से तुलना कर रहे हैं।

Name Harsh Likhari
Full Name Harshpreet Singh
Age 17 Years
Date of Birth26th May 2007
Birth PlaceAmritsar, Punjab
NationalistIndian
ReligionSikh, Punjabi
Native PlaceAmritsar, Punjab
ProfessionSinger, Rapper and Student
Zodiac SignGemini
InspirationSidhu Moose Wala
Official Instagram Accountharshlikhariofficial2007
Hairs and Eyes colorBlack

Why Harsh Likhari Famous?

अब सवाल ये है अचानक ऐसा क्या हुआ कि Harsh Likhari इतने famous हो गए हैं। हम आपको बता दें कि असल में Harsh Likhari बहुत लंबे समय से अपने लिखे हुए गाने social media पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन ‘Splender‘ गाना world wide famous हो गया है। लेकिन बात सिर्फ इतनी सी नहीं है असल में viral talent Harsh ने आग तब और भी ज्यादा पकड़ ली जब Canadian गायक और अभिनेता Connor Price का Harsh Likhari के साथ collaboration देखने को मिला। Connor Price की प्रतिक्रिया के बाद, Harsh के career ने और भी ज़्यादा तेजी पकड़ ली है।

Harsh Likhari specials
Who is Harsh Likhari? 17 Year Old Follower Of Sidhu Moose Wala! 5

Facts That Harsh Shared about Himself?

Harsh Likhari ने अपने बारे में बहुत सी बातें शेयर की हैं। और तो और अपना passion और struggle और beginning के बारे में शेयर किया है। Harsh Likhari का point of view इतनी कम उम्र में सच में प्रेरणा लेन लायक है कि केसे वो इतनी कम उम्र में dedicated है।

  • Harsh Likhari ने बताया कि वो जब 10th class में थे तब से उन्हें लिखना शुरू किया है। लेकिन पहले वो सिर्फ लिखते थे record नहीं करते थे क्योंकि उन्हें शर्म महसूस होती थी। लेकिन एक दिन बिना कुछ सोचे समझे उन्हें अपने mobile से random video record किया और अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। दोस्तों के reviews के बाद ही उन्होंने अपने video को social media पर share करना शुरू किया।
  • Harsh Likhari का पहला गाना ‘Jaat Da Clue‘ है जो उन्हें 10वth class में ही लिखा था। और इसके बाद Harsh आए दिन अपने नए नए गाने को अपने social media account पर share करते चले गए।
  • शुरुआती दिनों में उनके पिता को ये सब ठीक नहीं लगता था लेकिन उनकी मां का support उनके साथ हमेशा था। उनके गानों पर 20K views cross करने के बाद उन्हें अपने माता-पिता से आगे के लिए मदद लेनी पड़ी और जिसके बाद उन्होंने अपने गानों को studio में record करना शुरू किया।
  • जब उनसे पूछा गया कि उनकी inspiration कौन है तब उन्हें बताया गया कि वो Sidhu Moose Wala के गाने ही सुनते हैं कुछ भी लिखने से पहले। Harsh के हिसाब से जो vibes Sidhu के गानों में है वो कहीं नहीं। लेकिन Harsh ने ये भी share किया है कि जो लोग उन्हें Sidhu Moose Wala से compare करते हैं Harsh को ये बिकुल भी अच्छा नहीं लगता, क्योंकि उनके हिसाब से Sidhu Moose Wala बहुत great और talented गायक थे।
  • और तो और Harsh, Sidhu को इतना पसंद करते हैं कि उनको tribute देते हुए एक गाना भी release किया है। वो अपने studio version में अपने पुराने गाने भी रिलीज़ कर चुके हैं।
  • Connor Price के ‘Spin the Glob‘ चैलेंज में Harsh ने उनके साथ collaboration किया, कम उम्र में उनके लिए एक achievemeent है।
  • यही नहीं Harsh ना सिर्फ अपने idol की तरफ वफादार हैं लेकिन अपनी संस्कृति को भी समर्पित है। Harsh अपनी पगड़ी को प्रमोट करना चाहते हैं जो एक प्रतीक है सिख धर्म और पंजाब का।
  • अपने संघर्षों के बारे में Harsh ने ये भी कहा कि क्योंकि वो पढ़ाई में अच्छे नहीं है, इसलिए उनके एक पडोसी ने उन्हें कहा कि वो भविष्य में रिक्शा ही चलाएंगे। लेकिन अब लगता है हर्ष के पडोसी के साथ मज़ाक हो गया।
  • Harsh अब अपने आगे का करियर भी म्यूजिक में ही बनाना चाहते हैं।

Read Also: जाने कितने अलग होते Ekta Kapoor के Serials से पहले 90s के दशक के Serials।

Leave a Comment

Content protected © KNSC Reviews